अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया समरसता दिवस

भूषण शर्मा। नूरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नूरपुर द्वारा समरसता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्यातिथि के रूप में डॉ दिनेश शर्मा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में नीट में उतीर्ण करने वाले छात्रों को समानित किया गया। डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया और कार्यक्रम का आगाज किया गया। डॉ. दिनेश ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नूरपूर की तरफ से जो कार्यक्रम रखा है यह बहुत सराहनीय कार्य है। ये कार्यक्रम संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि के रुप मनाया गया है। इसमें बाबा भीमराव अंबेडकर के क्या क्या आदर्श है के बारे में आए हुए सभी युवाओं और उनके साथ आए परिजनों को जानकारी दी गई, क्योंकि समाजिक समरसता देश के उत्थान के लिए जरूरी है।

समाजिक एकता होगी तो समाजिक समरसता आएगी। जिससे देश भी तरक्की करेगा। नूरपूर परिषद इकाई द्वारा जिन्होंने अपनी महेनत से देश के विभिन्न परिक्षाओं में कामयाबी हासिल की है, उनको सम्मानित किया गया। यह कार्य बहुत सराहनीय कार्य है। अखिल विद्यार्थी परिषद के अमन राणा ने बताया कि ऐसे छोटे-छोटे कार्यों को देश प्रदेश में किया जा रहा है। इसमे उन बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने अपनी मेहनत से भारतवर्ष में हो रही परिक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है। अखिल विद्यार्थी परिषद आजकल बढ़ रहे युवाओं मे नशे को लेकर भी चिंतित हैं और प्रशासन के साथ मिलकर समय-समय पर जागरूकता अभियान कर रही है, ताकि इससे युवाओं के नशे की तरफ बढ़ते कदमों को रोका जा सके।