फोरलेन निर्माण कार्य बंद होने पर केंद्र व प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंंडी के नाचन व बल्ह क्षेत्र में प्रस्तावित फोरलेन सड़क का निर्माण होने से आए दिन हादसे और कंपनी द्वारा सड़क के लिए खड्डे करने के कारण उनमें पानी भरने से डेंगू का खतरा बढ़ गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यह बात रविवार को जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं महासचिव ब्रह्मदास चौहान ने कही। ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि बिलासपुर और मंडी जिला में किरतपुर से नागचला तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य 2013 -14 से चला हुआ है।

इसका एक हिस्सा मंंडी जिला के नौलखा से डडौर तक नाचन व बल्ह क्षेत्र अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा कि भौगोलिक स्थिति में यह क्षेत्र समतल है और यहां पर सड़क का निर्माण कार्य करना कोई भी ज्यादा कठीन कार्य नहीं है, जहां इसका निर्माण कार्य ज्यादा से ज्यादा 6-7 महीने मे पूूूरा हो जाना चाहिए था। वहीं इस क्षेत्र की घनी आबादी होने के कारण फोरलेन सड़क नहीं बनने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इससे जान और माल का नुकसान हो रहा है।

गढ्ढों में पानी भरने से बढ़ा डेंगू का खतरा
ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि सड़क के निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर मौके पर पड़े हुए खड्डों तथा कंपनी के द्वारा सड़क की खुदाई के कारण बरसात के पानी भरने के कारण डेंगू मच्छरों की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों इतनी अधिक परेशानियां होने पर भी केंद्र व प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन आंंखे मुंंद कर बैठा हुआ है। उन्होंनेे कहा कि जनता की परेशानियों की अनदेखी की जा रही है। जबकि सरकार को चाहिए था कि निर्माण कंपनी का सहयोग करते व उन्हें समय पर निर्माण के लिए खाली स्थान मुहैया करवाते।

पैसा मिलने के बावजूद नहीं हो रहा कार्य
ब्रह्मदास ने कहा कि फोरलेन अथॉरिटी द्वारा बिजली के खंभों और पानी की पाइप लाइन को बदलने के लिए पैसा सरकार को दे दिया गया है। लेकिन आज तक किसी ने भी इस कार्य को करने की जरूरत नहीं समझी। उन्होंने कहा कि कंपनी को यह चीजें कार्य करने के रास्ते में आड़े आ रही है जबकि यह काम बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार इस कार्य को करवाने के लिए नाकाम रही है और स्थानीय विधायक बिना कारण कंपनी वालों पर काम ना करने पर बार-बार दोषारोपण कर रहे हैं।

सरकार छुपा रही अपनी नाकामियां
ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार अपनी नाकामियों को छुपा कर कंपनी पर दबाब डाल रही है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्य से पहले दो कंपनियां काम छोड़कर भाग चुकी है तथा अब तीसरी भी कंपनी काम छोड़ने के लिए तैयार बैठी है। ब्रह्मदास चौहान ने केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार से समय पर बिजली के खंभे व पानी की पाइप लाइन को जल्द से जल्द बदलने और सड़क मार्ग के बीच आ रहे घरों का अधिग्रहण कर स्थानीय जनता को इसका फायदा देने की मांग की है।