तीन सीमाओं पर बसे दुर्गम गांव हुए सैनिटाइजर : डोगरा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा की सैनेटाईजेशन अभियान की शुरूआत रविवार को अपने दुसरे चरण में अति पिछड़े गाँव तक पहुँच गई हैं । रविन्द्र डोगरा ने इस अभियान को पांचवें महीने में लगातार जारी रखते हुए बरसातों मे शुरू कर दिया है । रविन्द्र सिंह डोगरा ने सैनेटाईजेशन के अपने दुसरे चरण में जिला हमीरपुर की सुजानपुर विधानसभा के सबसे पिछड़े और दुर्गम गाँवों सैनुआं की थाथी , दरघोड नाल को सैनेटाईज किया। डोगरा ने बताया कि यह दोनों गाँव जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर मण्डी , कांगडा व हमीरपुर की सीमा पर जिला हमीरपुर की सुजानपुर तहसील के अंतर्गत ब्यास नदी के साथ लगती बाक्कर खड्ड के ऊपर स्थित है । डोगरा ने बताया की गाँव की वार्ड पंच के पति सुरेश कुमार ने रविन्द्र सिंह डोगरा को फोन कर बुलाया था क्योंकि बकौल सुरेश कुमार उनके गाँव में सैनेटाईजेशन के काम के लिए आजतक कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा । गाँव के ही बीबीएनबी से सेवानिवृत्त श्री मेहर चंद चंदेल ने रविन्द्र सिंह डोगरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह शुक्र है की उनके गांव में डोगरा सैनेटाईजेशन के लिए आये । रविन्द्र सिंह डोगरा ने दोनों गाँवों के प्रत्येक घर को स्वयं सैनेटाईज किया और सभी को मास्क व हैंड सैनेटाईजर भेंट किए।

रविन्द्र सिंह डोगरा के साथ उनकी इस मुहिम में प्रदेश महासचिव लवकेश कुमार व युवा मोर्चा से शेखर चंदेल अपने युवा साथियों , अशोक , अभिषेक , रोहित , पंकज , रजत अजीत व अन्य के साथ मौजूद रहे ।