स्वामी विवेकानंद यूथ फाउंडेशन जगाएगा स्वच्छता का अलख

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

स्वामी विवेकानंद यूथ फाउंडेशन सुंदरनगर अब शहर की स्वच्छता की मुहिम में अपना योगदान देकर स्वच्छ भारत मिशन का अलख जगाने जा रहा है। स्वच्छता की इस मुहिम के तहत युवाओं की यह टोली लोगों को इसके प्रति जागरुक भी करेगी। सफाई अभियान की शुरुआत प्रसिद्ध महामाया मंदिर परिसर से की गई। महामाया मंदिर के पुजारी राजीव शर्मा के स्वयम फाउंडेशन के मुख्य सदस्य आदित्य ठाकुर, निखिल ठाकुर, कार्तिक, सत्यम, विनय, पारस व दिशांत की टीम ने समूचे मंदिर परिसर में उगी झाडियों और बेकार की सामग्री को इकट्ठा किया।

आदित्य ठाकुर ने कहा कि अपने आसपास सफाई रखने पर ही हम बीमारियोंं से बचाव कर सकते हैं। इसकी शुरुआत हम अपने घर सेे कर सकते हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह अपने घरों का कूड़ा कूड़ादानों में ही डालें। अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ रखते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।