केंद्र सरकार ने सभी वर्गों का रखा विशेष ध्यान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला सुंदरनगर की बैठक विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई है। जानकारी देते हुए जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल ने बताया बैठक में मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी के कारण देश पर आई आपदा से कारोबारियों, किसानों, मजदूरों, गरीबों और आमजन को राहत देने के लिए दिए गये 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को सराहनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा पैकेज आज तक देश के इतिहास में किसी भी सरकार ने नही दिया है।

http://eepurl.com/g0Ryzj एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

उन्होंने कहा कि इस पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस पैकेज से महामारी के कारण जो देश को आर्थिक नुकसान हुआ है उसे पूरा कर विकास की गति को रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने पैकेज में समाज के सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी बूथों पर बैठक आयोजित कर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जहां लोगों को जागरुक करे, वही केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज के बारे में भी लोगों को जानकारी प्रदान करे। इस मौके पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश नायक, सुंदरनगर जिला प्रभारी युवराज बौद्ध, मिडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल सहित जिला के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।