केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को A+ की रैंकिंग मिलना सराहनीयः उमेश दत्त

कुलपति प्रोफेसर एस. पी. बंसल एवं उनकी समस्त टीम को हार्दिक बधाई

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद नैक की टीम द्वारा ए प्लस का ग्रेड देने के लिए प्रोफेसर एस .पी. बंसल कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश व उनकी समस्त टीम को तथा इस विश्वविद्यालय में पढ़ रहे प्रत्येक छात्र को बधाई दी है। उन्होंने कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल के निरंतर प्रयासों की सराहना की है।

उमेश दत्त ने कहा कि 2009 में स्थापित यह विश्वविद्यालय आज देश के विश्वविद्यालयों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है इस विश्वविद्यालय को ए प्लस का दर्जा मिलना यह दर्शाता है कि प्रोफेसर एस .पी. बंसल तथा उनकी टीम लगातार प्रयासरत है। वह विश्वविद्यालय को विश्व स्तरीय संस्थान बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है।

प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि आज इस विश्वविद्यालय में 2,623 छात्र एवं शिक्षक एवं गैर शिक्षक 358 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस विश्वविद्यालय में 24 से अधिक विभाग तथा 12 सेंटर आज कार्य कर रहे हैं। 85 से अधिक छात्र इस वर्ष यूजीसी नेट क्वालीफाई हुए हैं 878 छात्र विभिन्न विषयों पर शोध का काम कर रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने कहां कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का अपना भवन युद्ध स्तर पर देहरा में तैयार हो रहा है। वहीं धर्मशाला में भी 85 हेक्टेयर जमीन का चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के नाम पर आवंटित हो चुकी है। इसके लिए उमेश दत्त ने केंद्र सरकार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का विशेष धन्यवाद किया है।

उमेश दत्त ने बताया कि इस विश्वविद्यालय ए प्लस मिलने से समस्त हिमाचल प्रदेश व बाहर के प्रदेशों के छात्रों को उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी तथा रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही हिमाचल प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास में यह विश्वविद्यालय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा इस विश्वविद्यालय के विकास के लिए लगातार प्रयासों की भी सराहना की है ,तथा उनका धन्यवाद किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।