हिमाचलः सेब खरीद को लेकर सरकार सख्त, किलो के हिसाब से होगी खरीदः जगत नेगी

Himachal: The government is strict about the purchase of apples, the purchase will be done on the basis of kg: Jagat Negi
हिमाचलः सेब खरीद को लेकर सरकार सख्त, किलो के हिसाब से होगी खरीदः जगत नेगी

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में सेब खरीद मुद्दा लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने इस साल से मंडियों में सेब को किलो के हिसाब से बेचने का फैसला लिया है। यह आढ़तियों को रास नहीं आ रहा है। उसकी वजह ये है कि नई व्यवस्था से आढ़ती नाराज़ है।

परिणामस्वरूप 20 दिनों से किलो के हिसाब से सेब खरीदने के बाद अब आढ़तियों ने हड़ताल का रुख किया है। इस मसले पर आज शिमला मे बागवानी मंत्री जगत नेगी ने दो टूक साफ कर दिया है कि प्रदेश सरकार ने किलो के हिसाब से सेब बेचने का जो फैसला लिया है वह किसी भी सूरत में वापिस नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भारी बारिश और बर्फबारी के कारण हुआ करोड़ों का नुकसानः राहुल जैन

आढ़तियों को किलो के हिसाब से ही सेब खरीदना होगा। इसका उल्लंघन जो करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बागवानों को लूट से बचाया जा सके इसलिए य़ह फैसला लिया गया है। बागवानी मंत्री ने साफ़ किया कि यदि आढ़ती किलो के हिसाब से सेब खरीद नहीं करते तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आढ़तीयो ने अधिक दवाब बनाया तो सरकार प्रभावित मंडियों में बाहरी राज्यों से आढ़तीयो को बुलाएगी और एचपीएमसी के माध्यम से भी सेब खरीद करेगी। मगर बागवानों के हितों से पीछे नहीं हटेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।