धर्मशाला व देहरा के बीच झूल रही सेंट्रल यूनिवर्सिटी : सुधीर शर्मा

आशीष राणा। धर्मशाला

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि क्या मजबूरियां रही कि धर्मशाला की भूमि को बार-बार रिजेक्ट किया जाता रहा। पैसों के अभाव में उसके आकार को छोटा किया गया। सुधीर ने कहा कि कोई बार-बार किसी को धक्का देता है, तो कभी आपको भी ऐसा धक्का लग सकता है, जिससे आप गिर सकते हो। ऐसा ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी के धर्मशाला में होने वाले निर्माण के साथ हो रहा है। सीयू सौ फीसदी धर्मशाला के लिए आई थी। भूमि चयन इंदू्रनाग से जदरांगल पहुंच गया और सीयू का कुछ हिस्सा देहरा पहुंच गया, जो चीज जहां के लिए आई है।

यह भी देखें : इस माह के अंत तक पूरा किया जाएगा 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

वहीं, बननी चाहिए, यानी जिसका जो हक है, उसे मिलना चाहिए। यह बात पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने सोमवार को धर्मशाला की जनचेतना संस्था की बैठक में हिस्सा लेने उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिकत बातचीत में कही। सुधीर ने कहा कि बैठक में एयरपोर्ट, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्मार्ट सिटी व टांडा मेडिकल कॉलेज के मुद्दों पर चर्चा की गई है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी लंबे समय से धर्मशाला व देहरा के बीच झूल रही है। देहरा का जो हक है, वो उसे मिलना चाहिए।

सुधीर ने कहा कि वैसे तो देहरा में जहां सीयू निर्मित होनी है, वो वर्ड सेंक्चुरी है। स्मार्ट सिटी पर सुधीर ने कहा कि कुछ कार्य पेंडिंग पड़े हैं। स्मार्ट सिटी के लिए आए धन के ब्याज से ही कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनचेतना संस्था द्वारा अकेले धर्मशाला ही नहीं, बल्कि जिला कांगड़ा से संबंधित अन्य समस्याओं को भी उठाया गया, जिन पर चर्चा की गई।