हवन यज्ञ के साथ नैना देवी में चैत्र नवरात्रि धूमधाम के साथ संपन्न

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हवन यज्ञ और पूर्णाहुति (full sacrifice) के साथ आज माता श्री नैना देवी के चैत्र नवरात्रि बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हो गए दशमी के दिन भी मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। पूर्णाहुति में स्थानीय पुजारी वर्ग मंदिर न्यास के कर्मचारियों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्री नैना देवी मंदिर में नवरात्रा के दौरान श्री नैना देवी मंदिर न्यास और पुजारी वर्ग के संयुक्त सहयोग से सत चंडी पाठ का आयोजन किया गया था।

आज दशमी के दिन इस पाठ की पूर्णाहुति पड़ी। यह दुर्गा पाठ हर वर्ष श्रद्धालुओं की सुख शांति के लिए और भाई चारे के लिए आयोजित किया जाता है ताकि श्रद्धालु माताजी के दरबार में नवरात्र पूजन करके खुशी खुशी अपने घरों को लौटे।

यह भी पढ़ेंः दून में बिना भेदभाव के विकास कार्य को दी जाएगी गतिः सीपीएस राम कुमार

दसवीं के दिन आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना हवन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ माता जी के नवरात्रि सुख शांति के साथ संपन्न हो गए नवरात्रों (Navratras) के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रही और किसी भी अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं हुआ।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।