1.45 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा चमयाड़ी पीएचसी भवनः वीरेंद्र कंवर

उज्जवल हिमाचल। ऊना

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज 1.45 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चमयाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि पीएसची भवन बनाने के लिए एक वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।

कंवर ने कहा कि नए भवन से मतोह, सिंहाणा, डोलू, जड़ोला, पंतेहड़ी, कनेहरा, चमियाड़ी, सरोह, जटेहड़ी, बसातर तथा रछोह के निवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा सुदृढ़ किया गया है। थाना कलां में अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो रहा है तथा यहां पर टेलीमेडिसन की सुविधा भी आरंभ की गई है, जिसमें पीजीआई व एम्स के डॉक्टर चिकित्सीय सलाह देते हैं।