किहार में पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा, लगाए गंभीर आरोप

People demonstrated outside Kihar police station
किहार थाने के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन

शैलेश शर्मा। चंबा

पुलिस थाना किहार पर स्थानीय लोगों का गुस्सा आज सातवें आसमान पर देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की तो वहीं रास्ता रोककर चक्का भी जाम किया। आग बबूला हो चुके इन लोगों को मलाल है तो इस बात का कि उसी गांव का एक लड़का जोकि इसी महीने की 12 तारीख को अचानक से लापता हो गया था और जिसकी रिपोर्ट उसके परिजनों ने थाना किहार में भी दर्ज करवाई थी पर कुछ दिनों के बाद उसका शव ही मिल सका। इस बावत भड़के ग्रामीणों का कहना है कि उनके लड़के की मौत ऐसे ही नही हुई है उसकी हत्या हुई है। पुलिस के ढुलमुल रवैए के चलते आज सैकड़ों की संख्या में वहां के ग्रामीणों ने थाने के बाहर हल्ला बोला।

यहां के स्थानीय लोग एक युवक की मौत की अनसुलझी गुत्थी से खफा है। इन लोगों का आरोप है कि उनके लड़के की मौत साधारण तौर से नहीं हुई है बल्कि उसकी किसी ने हत्या की है। इन लोगों ने बताया की जिस तरह से मृतक का शव रखा गया था उस हिसाब से उसकी हत्या ही हुई है। इन लोगों का कहना है कि रहस्यमय ढंग से हुई मौत को लेकर पुलिस इसकी जांच करें लेकिन पुलिस उनकी जांच तो नहीं कर रही बल्कि उन लोगों को ही प्रताड़ित कर रही है। इन लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने हम लोगों से लिखित में मांगा था जोकि हमने पुलिस को दे दिया बाबजूद इसके पुलिस ने कोई करवाई नहीं की है। इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस के पास हम लोग लगातार जाते रहे पर न तो हमारी सुनवाई हुई और न ही हमारी FIR पुलिस ने दर्ज की।

अपने जवान बेटे को खो चुके उसके पिता ने भावुक मन से कहा कि राजेश मेरा लड़का था और उसका बेटा एनपीसी कंपनी में लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि गत वह 12 अगस्त से लापता हुआ था जिसकी कि रिपोर्ट सिटी चौकी सुरगानी में की थी पर आज तक उसके आरोपी नहीं पकड़े गए हैं। उनकी मांग है कि उनके बेटे के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

वहीं थाना किहार के प्रभारी ने इस बारे में बताया कि 12 अगस्त 2022, को यह लड़का मिसिंग हुआ था और 13 तारीख को इसकी मिसिंग की रिपोर्ट की गई थी। वहीं 16 तारीख को यह लड़का खड़ में मृत अवस्था में मिला था और 26 तारीख को इस बाबत पुलिस ने FIR दर्ज की। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जिन-जिन लोगों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी आज उन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।