चंबाः भारी भूस्खलन से पंचकुला के पास रास्ता बंद, लगा लंबा जाम

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा जिले में लगातार हो रही बारिश और उससे हो रहे लैंडस्लाइड के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। बताते चलें कि आज सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है जिसके चलते डल्हौजी पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पंचकुला के पास अवरूद्ध हो गया है। इस तेज बारिश और भूस्खलन के चलते छोटी और बड़ी गाड़ियों का 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गहरी खाई में गिरी कार, 3 की गई जान

बताते चलें कि मुख्य मार्ग बंद होने से सैकड़ों प्रयटकों की आने जाने वाली गाड़ियां इस लंबे जाम में फंसी रही। इस बारें में डलहौजी पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग के सहायक अभियंता से जब दूरभाष से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यातायात को शीघ्र ठीक करने के लिए जेसीबी मशीनों को मौके पर भेज दिया गया है और शीघ्र ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।