हिमाचलः भरमौर में भारी लैंडस्लाइड, गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें

उज्जवल हिमाचल। भरमौर

जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत बलोठ की सेर घार में एक बार फिर से भूस्खलन शुरू हो गया है। भूस्खलन इतना भयानक था कि बलोठ पंचायत के करीब आधा दर्जन गांव का संपर्क बाकि बचे गांव से पूरी तरह कट गया है।

अभी भी सेर घार में भूस्खलन जारी है। जिस वजह से ज़मीन में भी बड़ी बड़ी दरारें आ गई है। बताते चलें कि भूस्खलन के चलते पंचायत बलोठ के आधा दर्जन ग्रामीण प्रभावित हो चुके है। गौर करने योग्य बात यह भी है कि अधिकतर सभी ग्रामीण लोगों के साथ स्कूली बच्चों का आना जाना इसी रास्ते से होता है। लिहाजा यहां पर हो रहे भूस्खलन की वजह से ग्राम पंचायत के लोग दूसरी जगह नहीं पहुंच पा रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मुख्यमंत्री सुक्खू लगातार कर रहे हिन्दुओं का अपमानः बिंदल

वहीं, प्रधान ग्राम पंचायत बलोठ देवराज का कहना है कि यहां पर भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है। एक बार पहले भी यहां पर भूस्खलन हुआ था और अब ये घार एक बार फिर से चलनी शुरू हो गई है। जिसके चलते ग्राम पंचायत का रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस वजह से यहां पर हर तरह की आवाजाही (movement) बंद हो गई है। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि उच्च अधिकारियों की अगुवाई में एक्सपर्ट की टीम को मौके पर भेजा जाए ताकि इस हो रहे भूस्खलन का स्थाई तौर से कोई हल ढूंढा जा सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।