कोरोना महामारी में घर से काम करने का मौका

उज्जवल हिमाचल बयूरो। धर्मशाला

हम सभी को पता हैं कि COVID-19 महामारी के कारण कई लोगों का रोज़गार उनसे छिन गया है। नए रोज़गार के अवसर के लिए भी लोग दूसरी जगह जाने से कतरा रहे हैं। देश की अवल्ल IT एजुकेशन कंपनी NIIT धर्मशाला के निदेशक दिनेश शर्मा ने बताया की इन सभी हालातों को देखते हुए हमने छात्रों को रोज़गार देने के लिए कंपनियों से छात्रों को घर से काम करने के अवसर प्रदान करने के लिए बात की, जिसमें से कुछ कंपनीज जैसे की टेक महिंद्रा, टेलीपेर फ़ोर्मन्स इत्यादि छात्रों को घर से काम करवाने के लिए राज़ी हो गई हैं, जो की छात्राें को 12000/- से 30000 /- तक का वेतन देंगी।

इन कंपनीज में घर से काम (WORK FROM HOME) करने के लिए छात्रों के पास अपना लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा होना आवश्यक हैं। इस ऑनलाइन जॉब फेयर में आवेदन क लिए छात्रों को अपना रिज्यूमे niitdt@gmailcom पर भेजे। साथ ही आवेदन के लिए 500 /- रूपए की रजिस्ट्रेशन फीस भी रखी गई है। रजिस्ट्रेशन फीस और रिज्यूमे आने के बाद ही आवेदन को वैद्य माना जाएगा। Online ड्राइव में कम से कम 100 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

दिनेश शर्मा ने बताया की इस Online Job fair ड्राइव से युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दे कि 13-18 july को होने वाले Online ड्राइव के लिए अभ्यर्थियाें को online अपना रजिस्ट्रेशन अपने बायोडाटा और एक पासपोर्ट साइज फोटो क़े साथ करवाना होगा, जिसके उपरांत उन्हें online ड्राइव का एडमिट कार्ड मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए NIIT धर्मशाला श्यामनगर संपर्क करें 86796-86796