खराहल घाटी के डोभी गांव में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

भुवनेश्वरी युवक मंडल द्वारा किया गया था आयोजन

मनीष ठाकुर। कुल्लू

खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ साथ युवक मंडलो द्वारा भी खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है और खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए अवसर दिया जाता है। इसी कड़ी में खराहल घाटी के डोभी गांव में भुवनेश्वरी युवक मंडल द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन अवसर पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की प्रदेश उपाध्यक्षा रेणुका डोगरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ पुईद पंचायत की प्रधान निर्मला देवी व प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान जिला कुल्लू की महामंत्री अनुपमा कंबोज बतौर विशेष अतिथि पधारी। युवक मंडल के प्रधान शंकर ने मुख्यातिथि , उपप्रधान विशाल, सचिव ललित ने विशेष अतिथि को कुल्लुवी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। वही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला कुल्लू की चंझड इलेवन, चंझड दो, नारद कृपा गड़सा, थरकु, त्राम्बली, घराकड, बाशिंग, जयपुर और पौड़शाड आदि 9 टीमों ने भाग लिया।

  • फाइनल मुकाबले में चंझड इलेवन व नारद कृपा गड़सा की टीम में हुआ रोमांचक मुकाबला

वहीं फाइनल मुकाबले में चंझड इलेवन व नारद कृपा गड़सा की टीम में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जिसमे टॉस जीतकर पहले चंझड की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय किया। गड़सा की टीम ने आठ ओवर में 9 विकेट खोकर 63 रन बनाये। 64 रनों के लक्ष्य को 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 64 रन बनाकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वही भुवनेश्वरी युवक मंडल की ओर से फाइनल में विजेता टीम को 51सौ रुपये की राशि व उपविजेता को 15सौ रुपये की राशि इनाम के रूप में दी गयी। वही चंझड इलेवन की ओर से फाइनल मुकाबले में 26 रन और 3 विकेट लेने वाले प्रकाश को मैन द मैच चुना गया। वही मुख्यातिथि रेणुका डोगरा ने ट्रॉफी देकर विजेता टीम को सम्मानित किया।

  • चंझड इलेवन ने फाइनल मुकाबले की ट्रॉफी पर किया कब्जा

रेणुका डोगरा ने भुवनेश्वरी युवक मंडल के प्रधान शंकर व युवक मंडल के सभी सदस्यों को क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलो के आयोजन से युवाओं को संदेश देते है कि नशे से दूर रहना है और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते है। उन्होंने युवक मंडल का मुख्यतिथि बुलाने के लिए आभार जताया। साथ ही फाइनल में विजेता रही टीम को बधाई भी दी।