चांद राम को दूसरी बार मिली न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ की कमान

संजीव कुमार। गोहर

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जिला मंडी के खंड गोहर की कार्यकारिणी के चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैल चौक के सभागार में चुनाव पर्यवेक्षक हरीश सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुए। चुनावों में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चांद राम सहित समस्त कार्यकारिणी को दोबारा से खंड की कमान सौंपी गई। कार्यकारिणी में नए पदाधिकारियों के रूप में, जीत कुमार प्रवक्ता शिक्षा विभाग को उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार जेई बिजली विभाग को मुख्य संगठन महामंत्री, महेंद्र पाल आईटीआई चच्योट को मुख्य सलाहाकार, गिरि राज शिक्षा विभाग को अनुशासन कमेटी, खेम सिंह राजस्व विभाग को कानूनी सलाहकार, संजीव कुमार बीआरसी चच्योट-द्वितीय को मुख्य योजनाकार, होशियार सिंह लोक निर्माण विभाग को महा लेखाकार, हरीश चौधरी शिक्षा विभाग को इंचार्ज आईटी सेल चुना गया।

महिला विंग में अंजना कुमारी रावमा पाठशाला कोट को मुख्य उपाध्यक्ष, ऊमावत्ती वन विभाग को उपाध्यक्ष और कुब्जा देवी शिक्षा विभाग को सक्रिय सदस्य चुना गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिज्ञा ली और एक स्वर में आह्वान किया है कि यदि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है, तो संघ भविष्य में कड़े संघर्ष और आंदाेलन करने को मजबूर होगा। इस अवसर पर बल्ह खंड के अध्यक्ष तरुण सैनी, अविनाश सैनी, हरीश चौधरी, मिश्रा आनंद झुंगी जोन सहित गोहर खंड के विभिन्न विभागों के कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।