16 मार्च को धर्मशाला में होगी चरान सलाहकार समिति की बैठक : त्रिलोक कपूर

उज्जवल हिमाचल। ऊना

राज्य वूल फैडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने आज ऊना में कहा कि 16 मार्च को धर्मशाला में चरान सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता वन मंत्री राकेश पठानिया करेंगे। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में भेड़ पालकों के लिए प्रदेश भर में चरागाहों की व्यवस्था पर चर्चा होगी और महत्वूपर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

कपूर ने कहा कि भाजपा सरकार भेड़ पालकों तथा गद्दी समुदाय के कल्याण के लिए कृत संकल्प होकर कार्य कर रही है। जहां गद्दी समुदाय के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। वहीं कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से गद्दी समुदाय को प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है। यही नहीं केंद्र सरकार ने भी अलग से मंत्रालय का गठन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार तथा प्रदेश में जय राम सरकार के डबल इंजन से गद्दी समुदाय लाभान्वित हो रहा है।