डेढ किलो चरस के साथ मुख्य सप्लायर सैना देवी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल । कुल्लू
जिला कुल्लू पुलिस ने चरस के एक पुराने मामले में मंगलवार को मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान 42 वर्षीय तामोहल रैला निवासी सैना देवी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक 27 मार्च को पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक किलो 555 ग्राम चरस बरामद की थी। इस मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने मंगलवार को चरस सप्लाई करने वाली मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि महिला को एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।