मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए गेयटी थियेटर में चैरिटी थियेटर कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए कलाकार।

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

गेयटी थियेटर प्रबंधन ने भाषा व संस्कृति विभाग और रिक्रिएशन आर्ट एंड कल्चर क्लब हिमाचल सचिवालय शिमला के सहयोग से दो दिवसीय चैरिटी थिएटर कार्यक्रम का आयोजन शिमला में किया है। इस चैरिटी थियेटर नाटक के आयोजन से टिकट से एकत्रित दान राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान की जाएगी। दो दिनों तक इस कार्यक्रम मे नाटकों का मंचन किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः रेस्टोरेशन को लेकर सरकार की गति धीमी, इसे तेज करने की जरूरतः जयराम ठाकुर

नाटक मंचन की जानकारी देते हुए रंगमंच कलाकार रूपेश बाली ने बताया कि कलाकार के पास सिर्फ कला ही है जिससे वह आपदा जैसी स्थिति अथवा जरुरतमंदों की मदद कर सकता है । इसलिए दो दिनों के इस आयोजन से राशि एकत्रित कर प्रदेश मे आई प्राकृतिक आपदा मे मदद की कोशिश की जाएगी।

 

आज पहले दिन गेयटी के पुराने गोथिक हॉल में राजेश भारद्वाज द्वारा निर्देशित नाटक “रावी पार” का मंचन किया गया। इसमें भारत पाकिस्तान के विभाजन से उत्पन्न परिस्थितियों को दर्शाया गया है। इसी प्रकार कल रविवार को आयोजित होने वाला नाटक होगा अन्धाधुन्ध नजरिया। इसमे चार अंधे व्यक्तियों की खानी है जो आज के समाज मे कैसे सबकुछ होते हुए भी हम कैसे भौतिक आकांक्षाओं मे उलझते जा रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें