रेस्टोरेशन को लेकर सरकार की गति धीमी, इसे तेज करने की जरूरतः जयराम ठाकुर

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने फिर साधा सरकार पर निशाना

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सरकार के रेस्टोरेशन कार्यों को लेकर निशाना साधा है। आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र छतरी के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का रेस्टोरेशन का काम धीमी गति से चल रहा है जबकि इसे तेज करने की जरूरत है। सड़कों की बहाली के लिए दिन रात काम करने की आवश्यकता है। करोड़ों की कीमत का सेब सड़कें बंद होने के कारण सड़ने की कगार पर पहुंच चुका है। बागवानों ने सेब की पेटियां पैक करके रखी हैं लेकिन यह पेटियां पैक ही रह जाएंगी। जयराम ठाकुर ने सरकार से इस दिशा में जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है।

जयराम ठाकुर ने बताया कि छतरी बाजार में एक नीजि शॉपिंग काम्पलेक्स बरसात के कारण ढहने की कगार पर पहुंच चुका है। इसमें करीब 30 दुकानें हैं यदि इस काम्पलेक्स को सही ढंग से नहीं गिराया गया और यह खुद गिरा तो फिर आसपास के घरों के गिरने का भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा। इन्होंने इस संदर्भ में डीसी मंडी से बात करके इस भवन को व्यवस्थित ढंग से जल्द से जल्द गिराने की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः MCM छात्रों के लिए सड़क हादसों से बचने के लिए करवाया गया अवगत

जयराम ठाकुर ने बताया कि सड़कें बंद होने के कारण छतरी और इसके आसपास के क्षेत्रों में राशन का संकट भी गहरा गया था। लेकिन जिला प्रशासन के साथ बात करने के बाद सेना के हैलिकॉप्टर के माध्यम से अब यहां पर राशन की किटें पहुंच गई हैं और लोगों को इससे थोड़ी राहत मिली है। सड़क सुविधा बहाल होने के बाद यहां राशन की कमी नहीं आएगी।

संवाददाता। उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें