आपदा में जनता को तीन बड़े नुकसान, सरकार पहुंचाए राहत : बिंदल

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल का सोलन की नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी के साथ पहला संवाद हुआ। जिसमें जिला से प्रदेश में सभीपदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को आपदा की घड़ी में प्रदेश के आम जन के साथ खड़े रहने के लिए आदेश दिए हैं। आगामी कार्यक्रमों को लोकर कार्यकर्ता को मार्गदर्शन दिए है व 2024 के चुनावों के दृष्टिगत कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी से अपने दायित्व के निर्वाह करने का मार्गदर्शन दिया है।
बिंदल ने कहा की हिमाचल प्रदेश में इस आपदा के समय तीन प्रकार के नुकसान हुए हैं जिस पर सरकार को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। जिन लोगों की जमीन और मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं उनको सरकार द्वारा अति शीघ्र भूमि प्रदान करनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश में छोटी बड़ी सड़कों को भारी कृषि क्षति पहुंची है जिससे सेब उत्पादक, किसान और बागबान परेशान है।

यह भी पढ़ेंः आनी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

इन सड़कों को तेजी से ठीक करना चाहिए। मंडियों में किसान, बागबानो को अपनी फसलों के अच्छे दम नहीं मिल पा रहे हैं इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। आपदा से संबंधित राहत राशि में भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया जा रहा है इसको तुरंत समाप्त करना चाहिए। इन सभी बड़ी और गंभीर समस्याओं को लेकर सरकार द्वारा प्रशासन को तुरंत निर्देश करने चाहिए जिससे हिमाचल प्रदेश की आम जनता को राहत पहुंचेगी।संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुं

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें