चौहारघाटी का मंघर पुणू मेला शुरू

Chauharghati's Manghar Punu Fair begins
चौहारघाटी का मंघर पुणू मेला शुरू

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

आज चौहारघाटी का मंघर पुणू मेले का आगाज हो गया। मान्यता के अनुसार यह मेला हर तीसरे साल में मनाया जाता है। इस मेले के उपरांत बड़ा देव हुरंग नारायण अमरगढ़ हारी फेरा भी पूरा करते है। मेले में शिरकत करने रोपा पंचायत के चुकारू नामक स्थान पर राजा श्री हुरंग नारायण ने मंघर पुनु की पुन्य तिथि में शिरकत की इस दौरान उनका देव श्री द्रुण गहरी और देव श्री त्रेलू से भी मिलन हुआ व मंघर पुणू का मेले का आगाज हुआ।

यह भी पढेंः कांग्रेस में सबसे ज्यादा अंतर से जीते आरएस बाली

मंघर पुणु हुरंग काहिका के बाद चौहारघाटी का दूसरा बड़ा मेला माना जाता है। इस दौरान देवलुओं ने भी देवताओं संग नाटी डाली।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।