राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर में लगेगा रोज़गार मेला

Employment fair will be held in Government Industrial Training Institute Nurpur
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर में लगेगा रोज़गार मेला

नूरपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर में 1 नवम्बर 2022 को एक प्रतिष्ठित कंपनी जेसीटी लिमिटेड, होशियारपुर कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवकों का चयन नौकरी के लिए करेगी। यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर के प्रधानाचार्य चौन सिंह राणा ने बताया कि यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम युवकों को नियमित तौर पर रोज़गार प्रदान करेगी।

कंपनी के द्वारा और भी कई सुविधाएं चयनित अभियार्थियों को दी जाएंगी। वहीं संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह कंपनी नायलॉन फिलामिंट यार्न की निर्माता कंपनी है।

यह भी पढ़ें : बड़े लोगों के दिमाग हिमाचल में रिवाज बदलने के बाद होंगे ठीक- CM

यह कंपनी फिट्टर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक जैसे व्यवसायों के युवकों का चयन नियमित तौर पर करेगी। उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में उपरोक्त व्यवसायों में आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर युवक भाग ले सकते हैं।

कंपनी ने फ्रेशर्स के लिए आयु सीमा 25 वर्ष तय की है तथा अनुभवशाली अभियार्थियों के लिए आयु सीमा अनुभव के आधार पर तय की जाएगी। कैंपस साक्षात्कार वाले दिन लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा ।

कंपनी के द्वारा चयन होने पर कंपनी मंथली सीटीसी के रूप में रु11,500 सब्सिडाइज्ड कैंटीन की सुविधाए मुफ़्त आवास की सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार अवकाश, पीएफ एवं ईएसआई की सुविधाएं निवास स्थान के पास प्ले ग्राउंड्स कि उपलव्धता जैसी कई अन्य सुविधाएं भी चयनित अभियार्थियों को मिलेंगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।