बड़े लोगों के दिमाग हिमाचल में रिवाज बदलने के बाद होंगे ठीक- CM

Big people's mind will be fine after changing customs in Himachal: CM
बड़े लोगों के दिमाग हिमाचल में रिवाज बदलने के बाद होंगे ठीक- CM

मंडीः हिमाचल प्रदेश में कुछ लोग अपने आप को जनता से बड़ा मानते हैं और उनके दिमाग में बड़े परिवार से होने की बात बैठी है। ऐसे में उनके दिमाग से यह बात तभी निकलेगी, जब हिमाचल प्रदेश में आने वाले चुनावों में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

यह जुबानी हमला चुनावी दौर में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने नामांकन के अंतिम दिन मंडी जिला के सरकाघाट में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए बोला। सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान किसी का नाम न लेते हुए कहा कि कुछ लोग बड़े परिवारों में पैदा हुए और वे अपने आप को सबसे बड़ा मान रहे हैं।

उन्हें प्रदेश में सरकार का रिवाज बदलने की बात से परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बार दावे के साथ हिमाचल प्रदेश में छोटे लोग मिलकर सरकार फिर से बनाएंगे जिसके बाद ही बड़े लोगों की सोच में बदलाव होगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि जो रिवाज देश, प्रदेश व समाज हित में नहीं है, उनको हर हाल में बदलने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा के उपचुनावों की तरह प्रदेश से भाजपा का होगा सूपड़ा साफ – सोहन लाल

उन्होंने कहा कि यहां पर भी जो लोग सुन रहे हैं वे ध्यान से सुन लें कि इस बार हिमाचल प्रदेश में भाजपा के बाद फिर से भाजपा की सरकार ही बनेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में अपनी बारी का इंतजार कर रही है लेकिन पूरे देश भर में उनकी बारी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनने का रिवाज चल पड़ा है जिसके इस बार हिमाचल प्रदेश में भी जनता के सहयोग से बदला जाएगा।

वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे बताया गया कि जिस स्थान पर सभा हो रही है। वहां थोड़ी देर बाद किसी दूसरे दल की बुकिंग है लेकिन उनकी बुकिंग पूरे देश व प्रदेश में समाप्त हो रही है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज यह गौर करने की जरूरत है कि हमारा देश कहां, किस गति से और किसके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हमें आज देश के प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।