लोकसभा के उपचुनावों की तरह प्रदेश से भाजपा का होगा सूपड़ा साफ – सोहन लाल

Like the Lok Sabha by-elections, BJP will have a clean sweep from the state - Sohan Lal
लोकसभा के उपचुनावों की तरह प्रदेश से भाजपा का होगा सूपड़ा साफ - सोहन लाल

मंडीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र एसडीएम के समक्ष दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस सरकार में सीपीएस रहे सोहन लाल ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ सुंदरनगर के बस स्टैंड से जवाहर पार्क तक एक रोड़ शो भी किया, जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अपना नामांकन पत्र भरने के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूर्व में लोकसभा के उपचुनावों की तरह ही इस बार भी भाजपा का सूपड़ा प्रदेश से साफ होने वाला है। वहीं उनसे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां मुकाबला त्रिकोणीय नहीं है बल्कि सीधा है और जनता ने मन बनाया है कि इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करना है।

यह भी पढ़ें : रिपेयर करने वाले ने कस्टमर का बैंकिंग ऐप एक्सेस कर उडाए 2.2 लाख रूपए

सोहन लाल ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को 10 गारंटियां देने की बात कही है। जिसे लेकर चुनावों में जनता के बीच जाएंगे। साथ ही महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा जाएगा। सोहन लाल ने कहा कि सुंदरनगर में एग्रो और पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

जिन्हें जनता के आशीर्वाद से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, इस दौरान सोहन लाल ठाकुर ने भाजपा सरकार पर बीते पांच वर्षों में विकास व सुशासन के क्षेत्र में सुंदरनगर को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब कांड भाजपा के शासन में हुआ।

यहां पर बलात्कार जैसे अपराधों में वृद्धि हुई। इसके साथ ही भाजपा के राज में सुंदर नगर में सरकार या विधायक के खिलाफ बोलने वालों को सीधा धमकियां दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर की जनता बीते पांच वर्ष विकास और सुशासन के लिए तरसी है जिसे कांग्रेस की सरकार बनने पर दुरुस्त किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।