भाजपा प्रत्याशी मुलखराज प्रेमी की टिकट का विरोध, पदाधिकारियों ने दी इस्तीफे की चेतावनी

टिकट आंवटन के बाद भाजपा में अंतर कलह बढ़ती जा रही है

बैजनाथः हिमाचल प्रदेश में भाजपा हाईकमान ने जैसे ही चुनावी प्रत्याशियों की सूची जारी की वैसे ही जगह-जगह पर टिकट आवंटन को लेकर विरोध पनपना शुरु हो गया है। जहां एक तरफ भाजपा प्रदेश में मिशन रिपीट की बात कर रही है तो वहीं टिकट आंवटन के बाद भाजपा में अंतर कलह भी बढ़ती जा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ की जहां पर मुल्ख राज प्रेमी को भाजना ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

लेकिन वहीं मुल्ख राज प्रेमी को भाजपा की टिकट मिलते ही बैजनाथ भाजपा में उग्र विरोध शुरु हो गया है। पूर्व में मंडल भाजपा अध्यक्ष रहे कर्ण सिंह जंबाल ने बैजनाथ में मुल्ख राज प्रेमी को टिकट मिलने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश हाईकमान बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी मुल्ख राज प्रेमी के टिकट को लेकर एक बार पुनरू विचार करें।

यह भी पढ़ेंः सुंदरनगर पुलिस ने 372 ग्राम चरस सहित दो युवक धरे, FIR दर्ज

वीरवार को इसके लिए पपरोला ठारू में एक बड़ा विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बैठक में सैंकड़ों पदाधिकारियों व समर्थकों ने भाग लिया और एक स्वर में मौजूदा विधायक व प्रत्याशी का जमकर विरोध किया। जंबाल ने कहा कि वे पिछले 31 वर्षों से भाजपा के सच्चे सिपाही रहे हैं और हाईकमान द्वारा अगर 24 अक्तूबर तक टिकट को नहीं बदला गया तो भाजपा मंडल में कार्यरत रहे पदाधिकारी व उनके समर्थक भाजपा पार्टी से इस्तीफे दे देंगे।

कर्ण ने बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को बड़ी जीत दिलवाई थी और उनकी मांग है कि प्रदेश हाईकमान बैजनाथ से भाजपा प्रत्याशी की टिकट को बदले व यहां से किसी अन्य जो पिछले पांच वर्षों से सक्रिय है उसे यहां से प्रत्याशी बनाएं। अन्यथा 25 अक्टूबर को वह अपने समर्थकों सहित किसी एक को आज़ाद प्रत्याशी घोषित कर उसे जितवाकर भाजपा में शामिल करवाएंगे।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।