पालमपुर में दिवाली पर पटाखे विक्रय के लिए स्थान निर्धारित

Place fixed for sale of crackers on Diwali in Palampur
दिवाली पर पटाखे विक्रय के लिए स्थान निर्धारित

पालमपुर : धीरा उपमंडल के अंतर्गत पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। उपमंडल अधिकारी नागरिक धीरा डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि सेक्शन 144 सीआरपीसी के तहत दीपावली महापर्व को देखते हुए पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर चिन्हित स्थानों पर ही लाइसेंस होल्डर एवं अनुमति प्राप्त पटाखा विक्रेता ही पटाखे बेच सकेंगे।

यह भी पढ़ें : ब्राह्मणों की अनदेखी भाजपा को चुनावों में पड़ेगी भारीः पंडित वेद प्रकाश

उन्होंने बताया कि धीरा बाजार और आसपास क्षेत्रों के लिए मेला ग्राउंड बलोटी, थुरल बाजार और आसपास के क्षेत्रों के लिए सन्द मैदान घुड़ तहसील के पास जबकि पुड़वा बाजार और आसपास के क्षेत्रों के लिए मैदान टैक्सी स्टैंड के नजदीक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पटाखे बेचने का समय प्रातः 8:00 से रात 8:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। पंचायत क्षेत्रों के अंतर्गत भी पटाखा विक्रेताओं को खुले स्थान पर पटाखे विक्रय करने के आदेश दिए गए हैं।

संवाददाता : ब्यूरो पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।