हाईकमान के फैसले से पठानियां समर्थको में भारी रोष

GAV's Akshat will play national tournament
GAV का अक्षत खेलेगा नेशनल टूर्नामेंट

नूरपुरः नूरपुर केंद्रीय भाजपा हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश मे ऩयी विधान सभा के गठन हेतु आखिरकार कैंडीडेटस के नामों की घोषणा करके भाजपा के रिपिट मिशन के लिए सियासी मोहरें बिछा दी।

हिमाचल प्रदेश में हाईकमान के टिकटों के फैसले को लेकर कहीं पर खुशी, कहीं मायूसी भाजपाईयों के चेहरों पर आज यह झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। नूरपुर में हाईकमान के फैसले से पठानियां समर्थको में काफी रोष पनपा।

यह भी पढ़ेंः GAV का अक्षत खेलेगा नेशनल टूर्नामेंट

आज सरे आम पठानियां समर्थको ने मंडल स्तर पर एक बैठक दोपहर बाद नूरपुर में रखी है। जिसमें फैसला लिया जाएगा। राकेश पठानियां की मौजूदगी में जो भी फैसला लिया जाएगा, उसका पालन किया जाएगा। आज पठानियां के नागनी पंचायत में कुछ समर्थकों ने हाईकमान के इस फैसले के खिलाफ पार्टी के झंडे गुस्से में उतार कर अपना रोष जताया।

नूरपुर विधान सभा के हल्के की जनता में पठानियां के फतेहपुर की टिकट देकर नूरपुर हल्के में भाजपा की जीत पर अनेकों सवाल खडे कर दिए। फतेहपुर हल्के में धरतीपुत को टिकट न देकर जयराम सरकार के तेज तरार मंत्री राकेश पठानियां पर भाजपा को जीत दिलवाने हेतु दाव खेला है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से भाजपा फतेहपुर में अपना जीत का परचम नहीं लहरा सकी। हाईकमान के फतेहपुर फैसले को लेकर पठानियां ने आज अपनी टीम के साथ चुनावी काम आरम्भ करवाया दिया। में
संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।