GAV का अक्षत खेलेगा नेशनल टूर्नामेंट

GAV's Akshat will play national tournament
GAV का अक्षत खेलेगा नेशनल टूर्नामेंट

कांगड़ाः जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का अक्षत धीमान टेबल टेनिस नेशनल टूर्नामेंट में खेलेगा। धर्मशाला में हुए राज्य स्तरीय अंडर-19 टूर्नामेंट में अक्षत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। जिला कांगड़ा की टीम में अक्षत के अलावा राघव व अथर्व भी थे और टीम इवेंट के पहले मैच में इन्होंने शिमला को 3-0 से, हमीरपुर को 3-0 से हराकर फाइनल में मंडी को भी 3-0 से शिकस्त दी।

यह भी पढ़ेंः आज 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष

तीनों ही खिलाड़ी अब राष्ट्रीय टूर्नामेंट में दस्तक देंगे। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्डा ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व के क्षण हैं कि कोई छात्र टेबल टेनिस का नेशनल टूर्नामेंट खेलेगा और स्टेट चैंपियन रहा है। चड्ढा ने बताया कि स्कूल के मैदान में हमने छात्रों के लिए टेबल टेनिस खेलने की विशेष व्यवस्था की है और छात्र जब भी समय मिले तो प्रैक्टिस में तल्लीन हो जाते हैं।

छात्र कोच शैलेश सिंह की देखरेख में अब कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। चड्ढा ने बताया कि अंडर-19 शतरंज में जमा एक के खुश ने कांगड़ा जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 मैच जीतकर वाहवाही बटोरी और थोड़े अंतराल से कोई मेडल नहीं जीत पाया। लेकिन उसका प्रदर्शन भी बहुत बढ़िया रहा। चड्ढा ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।