चंबा के चौगान मैदान में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज़, 160 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

शैलेश शर्मा। चंबा

कोरोना के काफी लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर चम्बा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हो चुका है। हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय अंडर-19 पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता जिसमें प्रदेश भर के 9 टीमें भाग ले रही है जिनमें करीब 160 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि सदर विधायक पवन नय्यर रहे।

उन्होंने विधिवत तरीके से कार्यक्रम का आगाज किया। सबसे पहले लीग सिस्टम में प्रतियोगिता करवाई जाएगी उसके बाद नॉकआउट सिस्टम और 29 तारीख को ऐतिहासिक चौगान मैदान में फाइनल मैच होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश हॉकी संघ के अध्यक्ष व ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी शिरकत करेंगे। काफी समय के बाद आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में जहां काफी उत्साह देखने को मिला वही लोगों में भी खुशी की लहर दिख रही है । इस प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी हिमाचल की टीम का चयन चम्बा में ही इन्ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर किया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए हॉकी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और प्रदेश हॉकी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनु ने बताया कि आज बड़ी ख़ुशी की बात है कि करीब 15 सालो के बाद एक बार फिर से चम्बा को हॉकी की मेजबानी करने का मौका मिला है और खिलाड़ियों में बहुत उत्सा देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में 9 टीमें भाग ले रही है और यह मैच लीग बेसिस पर ही खेले जायेंगे।

उन्होंने बताया की आज इस टूर्नामेंट का सुभारम्भ यहाँ के स्थानी विधायक पवन नय्यर के हाथों से किया गया जबकि इसके समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जोकि हिमाचल हॉकी अशोशेशन के अध्यक्ष भी है वह इस टूर्नामेंट के आखरी दिन चम्बा में पहुंचकर इसका विधिवत समापन के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेंगे।

वहीं इस मोके पर पहुंचे चम्बा सदर के विधायक पवन नय्यर ने इसको लेकर ख़ुशी जतलाते हुए कहा कि आज हमे बड़ी प्रश्नता हो रही है कि 15 सालो के बाद एक राज्य स्तरीय हॉकी टूनामेंट
का आयोजन जोकि चम्बा में करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हम पीछे चम्बा की बात करे तो चम्बा जिला से कई नामीग्रामी खिलाडी जोकि चम्बा से निकले थे और उन्होंने चम्बा का नाम रोशन किया था। उन्होंने चम्बा हॉकी असोशिशन के अध्यक्ष और प्रदेश हॉकी असोशिशन का मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज इनके मेहनत से ही यंहा चम्बा में इस राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हो सका है इसलिय यह बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि यह जो टूर्नामेंट हो रहे है इन्ही में उन खिलाड़ियों का चयन भी होगा जोकि राष्ट्रीय स्तर पर तेलुगामा में आगे होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।