शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर एसएफआई ने अर्पित की श्रद्धांजलि

शुभम सूद। बैजनाथ

ईकाई उपाध्यक्ष हिमांशु परिहार ने बताया कि छात्र संगठन एसएफआई खुद को भगत सिंह का वैचारिक वंशज मानती है और भगत सिंह संगठन के आदर्श भी हैं। इस उपलक्ष्य पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की और इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे को बुलंद आवाज में उठाया। कॉलेज छात्रों को भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कांगड़ा संयोजक सबीर खान ने संबोधित किया और उन्हें भगत सिंह के सपने के समाजवादी वतन को बनाने का संकल्प करने को कहा। इसके साथ उन्होंने छात्रों से 27 सितंबर के भारत बंद का समर्थन भी किया और इसे सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर साहिल, हैदर, अभिषेक, खुशबू, साहिल, आरिफ, हनी, आकाश, शुभम, अर्पिता, रुफीना, प्रियंका, शिवानी, अभिषेक और रियाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।