21 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे विक्रमादित्य, बोले- इस बार बीजेपी के मंत्री होंगे हिट विकेट

Vikramaditya will file nomination on October 21, said - this time BJP ministers will be hit wicket
जनता ने भाजपा को हरिद्वार भेजनें का बना लिया है मन : विक्रमादित्य

शिमला : हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है। प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने बताया कि कांग्रेस जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी करेगी। कांग्रेस मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगी और जीत हासिल करेगी।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस 8 दिसबंर को प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। जयराम सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है। भाजपा के टिकट वितरण से यह साफ हो गया है। इनके एमएलए विधानसभा में जनता के मुद्दे नहीं उठा पाए, मंत्री परफॉर्म नहीं कर पाए। जिसके बाद टिकटों पर कैंची चलाई गई।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की सीट बदलने पर कार्यकर्ता नाराज

उन्होंने कहा कि बीजेपी के पांच से छह मंत्री हिट विकेट होने वाले हैं। जनता महंगाई बेरोजगारी से परेशान है। प्रदेश की जनता ने बीजेपी को हरिद्वार भेजने का मन बना लिया है। वहीं विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 21 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे। इससे पहले वे सुबह 10 बजे शिमला के विधानसभा चौक से उपायुक्त कार्यालय तक विशाल रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।