नालागढ़ः बीजेपी द्वारा हिमाचल प्रदेश के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ से पहली सूची में लखविंदर सिंह राणा को टिकट दिया गया है। जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। टिकट मिलने के बाद लखविंदर सिंह राणा के घर जोगो में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, सुबह से ही लोग उनको घर पर जाकर बधाई दे रहे हैं और मिठाईयां बांट रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः GAV का अक्षत खेलेगा नेशनल टूर्नामेंट
वहीं पर लखविंदर सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताकर उनको बीजेपी का नालागढ़ से टिकट दिया और उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ से बीजेपी की सीट जीतकर, बीजेपी की झोली में डालेंगे और प्रदेश में बीजेपी की सरकार रिपीट करेगी। उन्होंने नालागढ़ की जनता से अपील की है कि बीजेपी को वोट दें, ताकि प्रदेश में द्वारा से बीजेपी सरकार रिपीट करें।