शिमला: हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच और एडीआर ने हिमाचल प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनावों में सभी 68 मौजूदा विधायकों के स्वघोषित हलफनामों का विश्लेषण किया है। हिमाचल में आपराधिक मामलों वाले 19 (28%) विधायक हैं जिनमें गंभीर आपराधिक मामलों वाले 8 (12%) विधायक हैं। 50 (74%) करोड़पति विधायक हैं। विधायकों की औसत संपत्ति 8.45 करोड़ रु है।
2017 में दिए गए हलफ़नामों के अनुसार भाजपा के 17 विधायकों के खिलाफ़ अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 6 के खिलाफ़ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है। जबकि 2 के खिलाफ़ अपराधिक व दो के खिलाफ़ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है। दूसरी तरफ़ भाजपा के 29 विधायक करोड़पति हैं जबकि कांग्रेस पार्टी के 20 मौजुदा विधायक करोड़पति हैं।
यह भी पढ़ेंः टिकट मिलने पर लखविंदर सिंह राणा के घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता
हिमाचल इलेक्शन वॉच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश भूरेटा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय और राज्य चुनाव स्तर पर राजनीतिक दलों के लिए यह अनिवार्य है कि वे अपनी वेबसाइट पर लंबित आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों के बारे में विस्तृत जानकारी अपलोड करें, जिसमें अपराधों की प्रकृति, संबंधित विवरण जैसे कि आरोप तय किए गए हैं, संबंधित कोर्ट, केस नंबर आदि।
सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को ऐसे उम्मीदवारों के चयन के 72 घंटों के भीतर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को नामित करने के लिए कारणों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित अपनी वेबसाइट पर सूचीबद्ध करने का भी निर्देश दिया है।
संवाददाताः ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।