संजय गुलेरिया का ज्वाली में जोरदार स्वागत

A warm welcome to Sanjay Guleria in Jwali
संजय गुलेरिया का ज्वाली में जोरदार स्वागत

ज्वालीः हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह में होने वाले विधानसभा के चुनावों को देखते हुए देश व प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने ज्वाली के भविष्य को संवारने के लिए समाजसेवी संजय गुलेरिया को ज्वाली भाजपा की चुनावी टिकट देकर नए पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है।

बड़े हैरत की बात है कि नगरोटा सूरियाँ से ज्वाली आने में मात्र 35 मिनट का समय लगता है लेकिन संजय गुलेरिया को लगभग चार पांच घंटे का समय लगा। जगह- जगह पर संजय गुलेरिया का जोरदार स्वागत किया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि ज्वाली की जनता में संजय गुलेरिया प्रति कितना लगाव है।

संजय गुलेरिया ने पहले लंज में साई बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी दर्ज करवाई। इसके बाद हरसर में अपनी कुलज देवी के आगे अपना शीश झुकाकर माथा टेका। ज्वाली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। ज्वाली में संजय गुलेरिया ने अपने निवास स्थान पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल वीरवार को अपना नामांकन पत्र भरूंगा। जिस पर कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में पधारने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः GAV का अक्षत खेलेगा नेशनल टूर्नामेंट

संजय गुलेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि अगर मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला तो ज्वाली में भयमुक्त राजनीति का बोलबाला होगा। इस भयमुक्त राजनीति के चलते व्यापारी वर्ग और कर्मचारी वर्ग अपनी लगन से काम करेंगे। संजय गुलेरिया ने गरीबों की सेवा भाव को बरकरार रखने का ही नहीं बल्कि उस सेवा भाव को और गति देने का एलान किया है।

बेरोजगारों के प्रति और किसानों के प्रति भी ऐतिहासिक कदम उठाने का बीड़ा उठाने को कहा। संजय गुलेरिया ने अपने देश व प्रदेश के शीर्ष नेताओं का तहे दिल से धन्यवाद किया। जिन्होंने मेरे जैसे साधारण व्यक्ति पर ज्वाली की जनता की सेवा करने का विश्वास किया। संजय गुलेरिया ने कहा कि मैं शीर्ष नेताओं की आशाओं व मुझे दी गई जिम्मेवारी पर उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। संजय गुलेरिया ने कहा कि अब ज्वाली में बिना भेदभाव की राजनीति का युग शुरू होगा और भाजपा के नारे सबका साथ सबका विकास का पूर्ण सम्मान किया जाएगा।
संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।