जोगिन्द्रनगरः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए जोगिन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन आज कुल 5 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 31-जोगिन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज कुल पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
जिनमें कुशाल भारद्वाज (53 वर्ष) सुपुत्र दौलत राम गांव बसेहड़ व डाकखाना नौहली तहसील जोगिन्द्रनगर ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, रविन्द्र पाल सिंह (51 वर्ष )सुपुत्र प्रेम पाल सिंह गांव व डाकघर बड़ी मकरीड़ी उप तहसील मकरीड़ी तहसील जोगिन्द्रनगर ने आम आदमी पार्टी, संजीव (48 वर्ष) सुपुत्र अमर सिंह भंडारी गांव गडूही डाकखाना भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर ने बतौर आजाद उम्मीदवार, नरेंद्र कुमार (47 वर्ष ) सुपुत्र परमानंद हाउस नम्बर 90\4, सूहड़ा मुहल्ला तहसील मंडी ने बहुजन समाज पार्टी तथा मेहर चंद (67 वर्ष) सुपुत्र कालू राम गांव भराडपट्ट, डाकघर बसोना तहसील लडभड़ोल ने भारतीय लोक नीति पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
यह भी पढ़ें : बड़े लोगों के दिमाग हिमाचल में रिवाज बदलने के बाद होंगे ठीक- CM
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन के बाद जोगिन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अब कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। जिनमें से मेहर चंद ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 29 अक्तूबर को सायं तीन बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं।