नूरपुर में भारी बारिश के कारण चैक डैम हुआ ध्वसत

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर विधानसभा हल्के की पंचायत वासा वजीरा की गरेली खड्ड में वन विभाग दवा्रा बनाया गया चैक डैम कुछ दिन पहले हुई पहली ही बारिश में ध्वसत हो गया था। यह चैक डैम पंचायत कुल्हाण के गांव सिम्बली का पैल में बनाया गया था। इस चैक डैम के टूटने से आस-पास के घरों में पानी घुसने का डर इस बारिश में लोगों को अब सताने लगा है।

भारी बारिश को लेकर भविष्य में लोग परेशान नजर आ रहे है। जिसका कारण खड्ड के दोनों तरफ भूमि कटाव होने से बारिश में ऊपजाऊ भूमि के बहने का खतरा बन कहा है। लोग परेशान है इस समस्या को लेकर प्रभावित लोगों को अभी तक इस समस्या के समाधान हेतु कोई भी कदम सरकारी तन्तर ने अभी तक नहीं उठाया है। गांवो के लोगों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि सम्बधित विभाग को इस विषय में जनहित में तुरन्त कदम उठाने के आदेश दिए जाए ताकि इस चैक डैम पर भविष्य के लिए उच्च कदम उठाए जाए।

हिमाचल परदेश का उद्यान विभाग जाच्छ में विभाग के चैंक डैम के निर्माण पर पैनी नजर रखे हुऐ है। उधर भड़वार मे चर्चा का विषय यह है कि अगर तकनीकी स्टाफ ने मौके पर पहाडी की तरफ गौर किया होता शायद भूस्खलन पर चिट्टाने नीचे नहीं आती।

कमेटी के चेयरमैन जो भड़वार पंचायत के उप प्रधान भी है शिव लाल का कहना है कि डैम निर्माणाधीन है जो रिटरनिंग दरवार खड्ड में लगाई है उसके पास पहाडी खिसकने के कारण थोडा नुक्सान हुआ है। इस चैक डैम का निर्माण एन आई टी कम्पनी करवा रही है। जबकि भुगतान उद्यान विभाग जाच्छ कर रही है। बारिश के बाद ऐसी तकनीकीयों पर ध्यान दिया जायेगा। इसका सारा कंट्रोल उद्यान विभाग जाच्छ के पास है