1 करोड़ 15 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ चेकडैम

एस के शर्मा। हमीरपुर

ढटवाल क्षेत्र की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जल शक्ति विभाग बड़सर द्वारा 1 करोड़ 15 लाख की लागत से सिरयाली खड्ड में नैन-रप्पड़ पुल से लगभग 500 मीटर नीचे एक चेकडैम बनाकर तैयार कर दिया गया है। यह चेकडैम नई तकनीक से बनाया गया है। इसमें प्रतिदिन 5 से 7 लाख लीटर पानी भंडार टैंकों तक पहुंचाया जा सकता है। पानी की किल्लत से जूझते ढटवाल क्षेत्र की समस्या अब शीघ्र ही हल होने जा रही है।

विभागीय जानकारी के अनुसार सिरयाली खड्ड में बने चेकडैम से पानी उठाकर झंझयाणी टैंक में भरा जाएगा। इसके उपरांत इसे दियोटसिद्ध 99 पेयजल योजना विहाल में भाव नाली की सहायता से छोड़ा जाएगा। वहां पानी को फिल्टर कर लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। जल शक्ति विभाग चेकडैम बनने के बाद करोड़ों की लागत से व्रेपटी लाईन बिछाने का टेंडर शीघ्र ही लगाने जा रहा है। अगले वर्ष चैत्र मास से पहले पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इससे ढटवाल क्षेत्र की 15 से 20 पंचायतों को लाभ मिलेगा साथ ही दियोटसिद्ध मन्दिर में प्रतिदिन पेयजल की 2 लाख लीटर की खपत होती है। लाइन बिछने से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की किल्लत नहीं रहेगी।

वहीं जल शक्ति विभाग बड़सर अधिशाषी अभियंता जितेंद्र गर्ग ने बताया कि 1 करोड़ 15 लाख की लागत से नई तकनीक के माध्यम से सिरयाली खड्ड में चेकडैम बनाकर तैयार कर दिया गया है। शीघ्र ही व्रेपटी लाईन बिछाने का टेंडर लगाया जाएगा। इस चेकडैम का पानी दियोटसिद्ध 99 पेयजल योजना विहाल में छोड़ा जाएगा, जिससे 15 से 20 पंचायतों को इसका लाभ मिलने वाला है।

 

Comments are closed.