छिंज मेला कमेटी अब्दुल्लापुर की अंतिम बैठक का हुआ समापन, कमेटियां हुई गठित

छिंज मेला कमेटी अब्दुल्लापुर की अंतिम बैठक का हुआ समापन, कमेटियां हुई गठित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
छिंज मेला कमेटी अब्दुल्लापुर की अंतिम बैठक आज प्रधान देशराज चौधरी की अध्यक्षता में शिव मंदिर अब्दुल्लापुर में संपन्न हुई। मेला कमेटी प्रधान देशराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मेले का आयोजन 25 मार्च को मेला कमेटी व ग्राम पंचायत और ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि छिंज मेला के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं और इसके लिए आज विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल के इनामी पहलवान अखाड़े में पहलवानी करके अखाड़े की शोभा बढ़ाएंगे और इनामी पहलवान भी अखाड़े में उतरेंगे।

अखाड़े में दमखम दिखाने वाले पहलवानों को आकर्षक इनाम और मालियां दी जाएंगी। छिंज मेला में स्थानीय विधायक पवन काजल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को पारंपरिक वाद्ययंत्रों व डोल-नगाड़ों के साथ जलेब निकाली जाएगी जो कि समूचे गांव से होकर जिन घरों में मनमुराद पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जलेब को अपने घरों में बुलाया जाता है, उनके घर से होकर जलेब मेला स्थल अब्दुल्लापुर में पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः बजट पर चर्चा के दौरान सुक्खू सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में विपक्ष


उसके बाद ढंके की चोट पर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 23 मार्च को स्कूल प्रांगण में किया जाएगा।

इस अवसर मेला कमेटी उपप्रधान पुरशोतम थोला, कै. ओंकार सिंह, करतार चंद महासचिव, नंदलाल कोषाध्यक्ष, महिंद्र सिंह सचिव, सूबेदार प्रीतम चंद, मनोहर प्रभाकर, निर्मल, पूर्ण सिंह, पंचायत प्रधान सपना देवी, कै. मदन लाल, मदन सैणी, पवन धीमान, हरवंश लाल शास्त्री, सुरिंद्र नरियाल, संजय अवस्थी, ईश्वर दास भाटिया व मेला कमेटी एवं गांव के सदस्य बैठक में मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।