छोटा शिमला उद्योग भवन का डंगा गिरा, खतरे में भवन

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान जायजा लेते हुए।

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
राजधानी शिमला में हुई बारिश से भारी नुकसान देखने को मिला है। जगह-जगह लैंडस्लाइड हुए हैं और जमीन धंस रही है। इससे भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। छोटा शिमला में उद्योग भवन के साथ लगा डंगा गिर गया है और पिलर हवा में लटक गए हैं। इसके चलते भवन खतरे की जद में आ गया है। वहीं शनिवार को इस भवन का जायजा लेने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी मौके पर पहुंचे और भवन का एक हिस्सा खाली करवाया।

अधिकारियों को दिए एतिहात बरतने के निर्देश

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश भर में बारिश से काफी नुक्सान हुआ है। शिमला में भी जगह-जगह लैंडस्लाइड हुए हैं। भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। उद्योग भवन के भवन के साथ लैंडस्लाइड हुआ और डंगा गिर गया है। इससे इस भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। भवन का एक हिस्सा खाली करवा दिया गया है और अधिकारियों को ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के भवन पर भी पेड़ गिरा है। भवन को खाली करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः सीपीएस ने धार-चढ़ियार में लिया नुकसान का जायजा, प्रभावितों को बांटी राहत

इसके अलावा प्रदेश भर में निजी भवनों के साथ ही सरकारी भवन को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश भर में नुकसान का जायजा ले रहे हैं ओर प्रभावितो को हर सम्भव सहायता देने का काम किया जा रहा है। रिलीफ मैन्युअल में भी बदलाव किया गया है और लोगों को राहत देने का काम किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपार्ट शिमला।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें