प्रदेश की शांति व कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहे मुख्यमंत्री

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के पर्यटकों को लेकर दिए बयान पर बवाल हो गया है। सीएम ने हिमाचल आए पर्यटकों के नशे में झूमने पर पुलिस को कार्यवाही न कर उन्हें होटलो में छोड़ने का बयान दिया था अब इस बयान पर भाजपा मुखर हो गई है। भाजपा ने इस बयान को गैर जिम्मेदाराना और कानून व्यवस्था को और बिगाड़ने वाला बताया है।

भाजपा मीडिया विभाग के इंचार्ज एवम श्री नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को और बिगाड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बयान से मुख्यमंत्री के पद की गरिमा को ठेस लगी है। रणधीर ने निशाना साधते हुए कहा कि इससे लग रहा है कि पर्यटक हिमाचल नशा करने ही आते हैं जबकि पर्यटक हिमाचल की खूबसूरती और बर्फ का दीदार करने पहाड़ों में आते हैं।

रणधीर ने कहा कि इस बयान के बाद अनेक असामाजिक तत्त्व प्रदेश में घुस सकते हैं और कानून व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्या यहां के लोगों और पर्यटकों के लिए अलग-अलग कानून चल रहे हैं, हिमाचल प्रदेश की शांति और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का किसी को अधिकार नही है, बीजेपी इस बेतुके बयान की निंदा करती है।

यह भी पढ़ेंः बच्चों के र्स्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी

वहीं रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल को फिर से घेराहै। उन्होंने कहा कि एक साल में 12 हजार करोड़ का कर्ज, टैक्स में बढ़ोतरी, आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के साथ ही संस्थानों में ताले जड़ दिए और अब कहते हैं कि सरकारी खजाने में 23 करोड़ बचे हैं।

उन्होंने कहा कि एक साल में किसान दूध और गोबर खरीद का इंतजार करते हैं। रणधीर ने तंज कसते हुए कहा कि तो नॉन प्लेइंग कैप्टन सुना था लेकिन नॉन प्लेइंग प्लेयर पहली बार सुना है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार के बाद अभी तक मंत्रियों को विभाग नही दिए गए जिससे सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें