29 को दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री जयराम, छह हजार करोड़ के एमओयू होंगे साइन, निवेश को मिलेगा बढ़वा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में निवेश को बढ़वा देने तथा नए अद्योग स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं बनाई जा रही है। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में उद्योगिक क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है। अब सरकार में निवेश को बढ़वा देने के लिए उद्योगपति को हिमाचल में बुलाना चाहती है। इसके लिए सीमए जयराम ठाकुर 29 सितंबर को दिल्ली दौरे पर जा रहे है। दो दिवसीय दौरे में 30 सितंबर को फिक्की में एमओयू कार्यक्रम होगा, जिसमें छह हजार करोड़ के एमओयू साइन होंगे।

यह भी पढ़ेः- 63.10 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार

अक्टूबर में दूसरी ग्राउंड सेरेमनी की तैयारियां चल रही हैं, जिससे 15 हजार करोड़ का निवेश आने की उम्मीद है। प्रदेश दौरे पर आए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल हिमाचल को निवेशकों के लिए उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणादायी बताकर गए है। व्यापार में सुगमता की दिशा में भी हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। इससे पहले प्रदेश में सरकार ने 2019 को प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में हिमाचल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ था, जिसमें 96 हजार करोड़ निवेश के लिए 703 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुए थे।

यह भी पढ़ेः- भारत बंद का दिखा असर इन राज्यों में यातायात ठप

उसके बाद सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सम्मेलन के दो माह के भीतर 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ग्राउंड समारोह भी आयोजित किया। उद्योग विभाग के अधिकारियों की एक टीम कई दिन से दिल्ली में डटे हैं। अधिकारियों की मेहनत रंग लाती नजर आ रही है। अब छह हजार करोड़ का निवेश आना तय माना जा रहा है। इससे पहले चंडीगढ़ में उद्योग मंत्री बिक्रम की मौजूदगी में 3300 करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षरित हुए थे। उद्योगपतियों को पसंद की जमीन उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त दूसरी औपचारिकताएं पूरी करने में सरकारी मशीनरी सहायक के तौर पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ेः- 2000 अवैध कब्जा धाराकों को नोटिस