सड़कों पर भीख मांग रहें बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति ने किया रेसक्यू

एमसी शर्मां। नादौन
जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा रेखा शर्मा एडवोकेट ने बताया कि हमें जिला के कुछ भागों से सूचना मिल रही है कि कुछ प्रवासी बच्चे बस स्टैंड और  बाजार में भीख मांगते नजर आ रहे हैं। जिसके बारे में सख्ती से कार्यवाही करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी टीम जिला के हर भाग में स्वयं व चाइल्डलाइन टीम के साथ जाकर निरीक्षण कर रही है।
 हाल ही में उनकी टीम ने नादौन बस स्टैंड व इसके साथ लगते स्लम एरिया का दौरा किया और लोगों को इसके बारे में सचेत व जागरूक किया कि अगर कोई भी बच्चा हमीरपुर के किसी भी स्थान, बाजार या बस स्टैंड में भीख मांगता हुआ पाया जाता है तो उसके अभिभावकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला बाल कल्याण समिति की टीम जिला के हर क्षेत्र में स्वयं जाकर निरीक्षण कर रही है कि भिक्षा वृत्ति और बाल मजदूरी के कोई भी मामले ना हो। उन्होंने जिला के सभी होटल व ढाबा मालिकों और दुकानदारों से यह अपील की है कि किसी भी 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे से बाल मजदूरी ना करवाएं, अगर कोई भी ऐसा मामला उनके नोटिस में आएगा तो उस पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।
होटल व ढाबा मालिकों और ठेकेदारों पर भी  माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा रेखा शर्मा एडवोकेट व उनकी टीम के सदस्यों मनोरमा, लखन पाल, पुष्पा ठाकुर, आर सी चांगरा और  बीएस कमल जिला के हर क्षेत्र में जाकर  ऐसे बच्चों को भी शिनाख्त कर रही है कि जो 14 वर्ष तक की आयु के है और स्कूल नहीं जा रहे हैं।
 शीघ्र ही उन बच्चों को स्कूल में दाखिल करवाया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि अगर कोई भी बाल मजदूरी या भिक्षावृत्ति का केस किसी की नोटिस में आए तो 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने नादौन का दौरा किया तो कोई भी ऐसा मामला उनके सामने नहीं आया है। उन्होंने चाइल्ड लाइन टीम का भी अपनी तरफ से धन्यवाद किया कि वह हर समय उनके साथ इस मुहिम में जुड़े हुए हैं।