गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मनाया बाल दिवस

नगरोटा सूरियांः गैलेक्सी स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिताएं करवाई, जिनमें विजेता विद्यार्थी को इनाम भी दिए गए। खेल प्रतियोगिताओं के बाद स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू की इच्छा अनुसार उनके जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। बच्चों ने बाल दिवस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया।

यह भी पढ़ेंः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में बाल दिवस की धूम

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निर्देशक डॉ गुलशन कुमार, प्रबंधक निर्देशिका किरण लता वैद्य, स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा और समन्वयक श्वेता वैद्य उपस्थित थे। उन्होंने भी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।