वोकेशनल सब्जेक्ट हेल्थकेयर के तहत चार दिवसीय ट्रेनिंग के लिए नालागढ़ गए जीएसएसएस मंझोली के बच्चे

Children of GSSS Manjoli went to Nalagarh for four days training under Vocational Subject Healthcare
वोकेशनल सब्जेक्ट हेल्थकेयर के तहत चार दिवसीय ट्रेनिंग के लिए नालागढ़ गए जीएसएसएस मंझोली के बच्चे

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
केन्द्र व प्रदेश सरकार ने 2020 में स्कूलों में कुछ नए सब्जेक्ट को जोड़कर वोकेशनल कोर्सिज को शुरू किया था। जिसमें दसवीं, ग्यारहवीं व बाहरवीं के छात्रों को वोकेशनल सब्जेक्ट हेल्थकेयर को शामिल किया गया। जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ समय-समय पर मेडिकल ट्रेनिंग लेकर अपना भविष्य बना सके।

इसी के तहत वीरवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझोली के 23 छात्र-छात्राएं चार दिवसीय ट्रेनिंग करने के लिए अवस्थी आयुर्वेदिक अस्पताल नालागढ़ पहुँचे। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझोली की हेल्थ इंस्पेक्टर रंजना ने बताया कि मंझोली वोकेशनल सब्जेक्ट हेल्थकेयर के तहत छात्र-छात्राएं अवस्थी आयुर्वेदिक अस्पताल आए है और यहां पर मेडिकल केयर की बेसिक नॉलेज लेंगे ताकि आने वाले समय में छात्र अपने करियर को लेकर पहले से जागरूक हो सके।

यह भी पढ़ेंः मामूली सी कहासुनी पर चेले ने गुरू के पेट में घोंपा चाकू

वहीं इसके अलावा हेल्थ से जुड़ी बेसिक जानकारी भी हासिल करेगें। अवस्थी आयुर्वेद अस्पताल के डॉक्टर ने बताया की बच्चों को पंचकर्मा, सीपीआर के अलावा मेडिकल की महत्वपूर्ण बेसिक जानकारियां दी जा रही हैं, जिससे बच्चों को अपना भविष्य बनाने में मदद मिलेगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।