हजारों HRTC ड्राइवरों के साथ धोखा, निगम प्रबंधन ने नहीं सुनी बात तो होगा चक्का जाम!

Thousands of HRTC drivers are being cheated, if the corporation management does not listen, there will be traffic jam!

उज्जवल हिमाचल। शिमला

एचआरटीसी चालकों की वरिष्ठता सूची 2017 से अपडेट नहीं हुईं है जिससे चालक खासे गुस्से में हैं। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने एचआरटीसी ड्राइवरों की पदोन्नति में घपले का आरोप लगाया है। यूनियन का कहना है कि एचआरटीसी प्रबंधन ने पिछले 6 सालों से ड्राइवर की वरिष्ठता सूची का नवीकरण नहीं किया है जिससे हजारों ड्राइवरों के साथ धोखा हो रहा है। यूनियन ने एचआरटीसी प्रबंधन को 15 फरवरी तक वरिष्ठता सूची को अपडेट करने का समय दिया है अगर तब तक यह सूची तैयार नहीं होती है तो उसके बाद यूनियन गेट मीटिंग करेगी और हड़ताल पर जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः शिवरात्रि मेला की स्मारिका का किया जाएगा ई-प्रकाशनः रितिका

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि एचआरटीसी ड्राइवर वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन नहीं मिल रही है। चहेतों को सूची को दरकिनार कर प्रमोशन दी जा रही है। 2017 के बाद वरिष्ठता सूची को अपडेट नहीं किया गया है। यह ड्राइवरों की प्रमोशन में घपला है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यूनियन 15 फरवरी तक इंतजार करेगा फिर भी अगर निगम प्रबंधन नहीं जागता है तो उसके बाद 23 फरवरी तक गेट मीटिंग की जायेगी। 23 के बाद ड्राइवर यूनियन हड़ताल कर चक्का जाम करेगा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।