एनिमिया मुक्त अभियान के तहत जांची गई बच्चों की सेहत

Children's health checked under anemia free campaign
एनिमिया मुक्त अभियान के तहत जांची गई बच्चों की सेहत

सोलन: हिमाचल प्रदेश में इन दिनो एनीमियां मुक्त हिमाचल अभियान जोरों शोरों से चल रहा है। इस अभियान के तहत रक्त की कमी वाले बच्चों की जांच की जा रही है।

यह खबर पढ़ेंः ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों पर चलेगा शिक्षा विभाग का डंडा

उन्हें आगंनबाडी केन्द्रो सहित स्कूलों में भी दवाई दी जा रही है। सोलन के धर्मपुर स्वास्थ्य विकास खंड अधिकारी डॉ. कविता शर्मा ने बताया कि एनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान के तहत धर्मपुर स्वास्थ्य ब्लॉक में 86 प्रतिशत बच्चों की जांच की जा चुकी है।

वहीं बच्चों के उचित खान पान का आग्रह चिकित्सकों द्वारा अभिभावको से किया जा रहा है। जिससे की हिमाचल को जल्द से जल्द एनीमियां मुक्त बनाया जा सके ।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।