57 तोले सोना पर चोरों ने किया हाथ साफ

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

घुमारवी उपमड़ल के साथ लगती पंचायत अमरपुर के गांव अमरपुर मे चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से पीछे की तरफ खिड़की को तोड़कर घर मे घुसे और चोरी की घटना को अजांम दिया है । यह चोरी की घटना पंचायत के पूर्व प्रधान व सदर विधायक सुभाष ठाकुर के बहन के घर पर हुई है।चोरी ने इस चोरी की घटना को इतने सफाई से काम किया कि कमरे के बाहर बरामदे में परिवार के मुखिया सो रहे थे और चोरों सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। यह चोरी रामकली पत्नी सुदर ठाकुर के घर पर घटी है ।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि हम मकान की पहली मंजिल के बरामदे में सो हुए थे तथा देर रात किसी चीज की आवाज हुई तो हमने सोचा कि दूसरे कमरे में सो रहे बच्चों से हुई है। चोरी की घटना का पता सुबह लगा जब कमरे में सब समान बिखरा पड़ा हुआ था तथा अलमारी के नीचे गहनों की खाली डिब्बियां पड़ी थी । परिवार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो तत्काल प्रभाव से थाना घुमारवी की पुलिस व डीएसपी अनिल ठाकुर खुद मौके पर पहुंच गए हैं तथा छानबीन कर रहे हैं । सदर विधायक सुभाष ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए हैं। चोरी की घटना बड़ी है तथा फारेंसिक विभाग की मदद ले रही हैं और टीम को बुलाया गया है तथा चोरी का आंकलन लगभग तीस लाख रुपए हो रहा है।

क्या क्या हुआ चोरी
चोरी मे चार कड़े ,चार चूडिय़ां ,दो चक ,आठ अगूंठीयां ,तीन चेन ,तीन हार सैट ,एक किटी सैट ,एक लॉकेट सैट ,दो टॉपस व दो नथ बालियां चोरी हुई है जो 57 तोले के लगभग है तथा जिनकी कीमल लगभग तीस लाख रुपए के लगभग है ।

डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घुमारवी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा गहन छानबीन की जा रही हैं ।चोरी मे लगभग 57 तोले सोना चोरी हुआ है ।

Comments are closed.