प्रताप वर्ल्ड स्कूल इन्दौरा में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

Christmas was celebrated with pomp in Pratap World School Indora
प्रताप वर्ल्ड स्कूल इन्दौरा में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा
प्रताप वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन, डायरेक्टर विशाल महाजन, डायरेक्टर सन्नी महाजन प्रिंसिपल रेणु परमार ने बताया कि इस अवसर पर प्रताप वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने सेंटा की ड्रेस पहन कर गिफ्ट बांटे व उनके जन्म पर आधारित नाटक पेश किया गया, साथ में नृत्य व संगीत का आनंद उठाया।

यह भी पढ़ेंः रेनबो में वेटलिफ्टिंग कैंप का हुआ समापन

उन्होंने बच्चों को बताया कि हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाते हैं। इस दिन यीशु का जन्म हुआ था। क्रिसमस को दुनियाभर के तमाम देश मनाते हैं, लेकिन क्रिसमस डे को मनाने की सभी की अपनी परंपरा और तौर तरीके हैं। लोग क्रिसमस को अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं, प्रताप वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर विशाल महाजन ने इस पर्व की जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो ये ईसाई धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, लेकिन समय के साथ इसे हर धर्म और वर्ग के लोग बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं।

क्रिसमस के दिन लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और इस दिन को खुशियों का त्यौहार भी कहा जाता है। इस उपलक्ष्य पर लोग केक काटकर क्रिसमस का आनंद उठाते हैं। इस त्योहार में केक और गिफ्ट के अलावा एक और चीज का विशेष महत्व होता है, वह है क्रिसमस ट्री। हर साल क्रिसमस के पर्व पर लोग घर में क्रिसमस ट्री लगाते हैं। रंग-बिरंगी रोशनी और खिलौनों से इसे सजाया जाता है।

संवाददाताः दिनेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।