1 किलो 109, ग्राम चरस सहित चुराह का युवक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा पुलिस को एक नाके के दौरान बहुत बड़ी सफलता मिली है। चुराह घाटी के रहने वाले एक युवक के कब्जे से पुलिस ने 1, किलो 109, ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक को रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त आरोपी जिसको कि पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह कोटी पुल के पास कंधे पर बैग उठाकर आ रहा था इसी बीच पुलिस कोटी पुल पर नाका लगाए हुए थी। जैसे ही उक्त व्यक्ति ने अचानक से पुलिस को देखा घबराकर भागने लगा पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ेंः  मोमोज खाते हुए आपस में भिड़ी ABVP-SFI की छात्राएं, खूब चले रॉड व डंडे

पुलिस ने जब इस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो 109,ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20, के तहत मामला दर्ज करके आगामी करवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान रूप सिंह 30, वर्षीय गांव गोकुल, चुराह के रूप में हुई है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।